Home सिनेमा अप्रैल में मार्वल और डीसी में टक्कर, ऐवेंजर्स एंडगेम सहित रिलीज होंगी ये हॉलीवुड फिल्में

अप्रैल में मार्वल और डीसी में टक्कर, ऐवेंजर्स एंडगेम सहित रिलीज होंगी ये हॉलीवुड फिल्में

by vdarpan
0 comment

मुंबई. बॉलीवुड के साथ-साथ हॉलीवुड के लिए भी ये महीना काफी अहम होने वाला है। इस महीने कई फिल्में रिलीज होगी। इसमें सबसे पहला नाम है ऐवेंजर्स एंड गेम का। मार्वल स्टूडियोज के फेज 3 की इस आखिरी फिल्म का फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसके अलावा डीसी मूवीज की फिल्म शजाम (Shazam) भी इस महीने ही रिलीज हो रही है।
अप्रैल 2019 के पहले हफ्ते वार्नर ब्रदर्स पिक्चर्स की फिल्म शजाम रिलीज होगी। डेविड एफ. सैंडबर्ग द्वारा निर्देशित यह फिल्म हम सभी के भीतर छुपे एक सुपरहीरो और उसे बाहर लाने के लिए एक छोटे से जादू पर आधारित है। ये फिल्म हिंदी में भी रिलीज होगी।शजाम का किदार डेडपूल से काफी मिलता-जुलता है। ये एक हल्की-फुल्की फिल्म होगी। डीसी कॉमिक्स पर आधारित इस फिल्म में ऐशर ऐंजल शजाम के रोल में दिखाई देंगे। गौरतलब है कि पिछले साल रिलीज हुई डीसी कॉमिक्स की फिल्म एक्वामैन ने 100 करोड़ डॉलर से ज्यादा कमाई की थी।

हैल बॉय का तीसरा पार्ट
अप्रैल के दूसरे हफ्ते यानी 12 अप्रैल को हैलबॉय (Hellboy) रिलीज होगी। हेल बॉय सीरीज की ये तीसरी फिल्म होगी। इस सीरीज का पहला पार्ट 2004 में आया था। इसने भारत के कुछ शहरों में काफी धूम मचाई थी। इस फिल्म को नील मार्शल ने डायरेक्ट किया है। अंग्रेजी के अलावा ये हिंदी में भी रिलीज होगी।

अप्रैल के तीसरे हफ्ते यानी 19 अप्रैल को हॉरर फिल्म कर्स ऑफ लॉ लॉरेन रिलीज हो रही है। ये फिल्म कंज्यूरिंग मूवीज का ही एक हिस्सा है। इस फिल्म में लिंडा कार्डिलिनी, रैमंड क्रूज, सीन पैट्रिक थॉमस, रोमन क्रिस्ट्यू हैं।

आखिरी हफ्ते में रिलीज होगी ऐवेंजर्स एंडगेम
अप्रैल के आखिरी हफ्ते यानी 26 अप्रैल को मच अवटेड फिल्म ऐवेंजर्स एंडगेम रिलीज होगी। ये मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स के फेज तीन की आखिरी फिल्म होगी। इसके अलावा साल 2018 में आई फिल्म ऐवेंजर्स इन्फिनिटी वॉर का सीक्वल होगी। इस फिल्म में ऐवेंजर्स थैनोस से बदला लेने और मरे हुए सुपरहीरोज को वापस लाने के लिए आखिरी जंग लड़ेंगे। हिंदी के अलावा ये फिल्म तमिल और तेलुगु में भी रिलीज होगी। फिल्म के पहले ट्रेलर को 24 घंटे के अंदर 287 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं। ट्रेलर में टोनी स्टार्क उर्फ आयरन मैन (रोबर्ट डाउनी जूनियर), कैप्टन अमेरिका (क्रिस इवान्स), ब्लैक विडो (स्कारलेट जोहान्सन), हॉकआई (जर्मी रेनर), ऐंटमैन (पाल रुड) और थॉर (क्रिस हेम्सवर्थ ) को दिखाया गया है। ट्रेलर में पहली बार कैप्टन मार्वल (ब्री लार्सन) की भी एंट्री हुई।

You may also like

कार्यालय

H-49, Sanyukt Morcha Bhawan,
Hardware Market, Aligarh,
U.P.-202001, INDIA

 

ई-मेल:

ed****@sa***********.com

 

वेब-पोर्टल

sanyuktmorcha.com