142
किफायती विमान सेवा कंपनी स्पाइसजेट ने मंगलवार से चार दिन की सेल शुरू की है जिसके तहत घरेलू मार्ग पर सभी करों तथा शुल्कों समेत किराया 899 रुपये से प्रारंभ होगा। कंपनी ने आज बताया कि इस ऑफर के तहत जम्मू-श्रीनगर, चेन्नई-बेंगलुरु, कोच्चि-बेंगलुरु और हुबली-बेंगलुरु मार्गों पर किराया 899 रुपये से शुरू होगा। उसने दावा किया कि यह किराया 1.75 रुपये प्रति किलोमीटर है जो रेल या बस के औसत किराये से भी कम है। इस सेल के तहत 25 सितम्बर तक की यात्रा के लिए टिकट बुक कराये जा सकते हैं।