94
उत्तर प्रदेश के गोण्डा जिले के नगर कोतवाली इलाके में एक पूर्व पत्रकार के बेटे का शव तालाब में उतराता मिला। इससे इलाके में सनसनी फैल गयी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि पूर्व पत्रकार रवींद्र श्रीवास्तव का घर मालवीय नगर में है। उनका निधन काफी दिन पहले हो चुका है। रवींद्र के बेटे आकाश मणि (30) का शव मंगलवार को सगरा तालाब में मिला। सूचना मिलने पर पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकलवाया और पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया।