79
ब्राजील में जनवरी के अंत हुये बांध हादसे में मृतकों की संख्या 134 पहुंच गई है जिनमें से 120 की पहचान कर ली गई है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। ब्राजील के दक्षिणपूर्वी राज्य मिनास गेरैस के ग्रामीण कस्बा ब्रूमाडिन्हो में एक बड़ी खनन कंपनी ‘वाले’ के स्वामित्व वाला बांध 25 जनवरी ढह गया था। मृतको का आंकड़ा 300 भी छू सकता है क्योंकि करीब 200 लोग अभी भी लापता हैं।