90
उत्तर प्रदेश विधानमंडल के बजट सत्र के पहले दिन मंगलवार को दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। उन्होंने सरकार विरोधी नारेबाजी की और राज्यपाल की तरफ कागज के गोले भी फेंके। |
राज्यपाल राम नाईक ने सुबह 11 बजे जैसे ही संयुक्त बैठक में अभिभाषण पढ़ना शुरू किया समाजवादी पार्टी (सपा), बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और कांग्रेस के सदस्य अपनी जगह पर खड़े हो गये और नारेबाजी करने लगे। विपक्षी विधायकों ने सरकार विरोधी नारे लगाये। उन्होंने अपने हाथों में किसानों और आम जनता की दिक्कतों संबंधी नारे लिखे हुए बैनर और पोस्टर भी लिये हुये थे। |