Home राष्ट्रीय बिहार की रैली की सफलता से राहुल गदगद

बिहार की रैली की सफलता से राहुल गदगद

by vdarpan
0 comment
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बिहार के पटना में आयोजित रैली की सफलता के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई दी और कहा कि यह रैली बदलाव की बयार का संकेत है।
श्री गांधी ने आज ट्वीट कर कहा बिहार के लोगों का स्नेह मेरे दिल को छू गया है। ऐतिहासिक गांधी मैदान में आयोजित जन आकांक्षा रैली ने देश में बदलाव की आवाज़ को और बुलंद कर दिया है
उन्होंने इस रैली के सफल आयोजन के लिए बिहार के पार्टी प्रभारी, प्रदेश अधयक्ष तथा पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई दी। उन्होंने कहा बिहार कांग्रेस के सभी साथियों को इसके सफल आयोजन के लिए हार्दिक बधाई।
गौरतलब है कि पटना के एतिहासिक गांधी मैदान में रविवार को कांग्रेस की रैली का आयोजन किया गया था।

You may also like

कार्यालय

H-49, Sanyukt Morcha Bhawan,
Hardware Market, Aligarh,
U.P.-202001, INDIA

 

ई-मेल:

ed****@sa***********.com

 

वेब-पोर्टल

sanyuktmorcha.com