Home राष्ट्रीय राष्ट्रपति कल देंगे 42 कलाकारों को संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार

राष्ट्रपति कल देंगे 42 कलाकारों को संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार

by vdarpan
0 comment

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बुधवार को देश के जाने माने 42 कलाकारों को वर्ष 2017 के संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार प्रदान करेंगे।श्री कोविंद राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक गरिमापूर्ण समारोह में संगीत नाटक नृत्य वादन एवं गायन के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए इन कलाकारों को सम्मानित करेंगे। इन कलाकारों को पुरस्कार में एक लाख रुपये का चेक प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिह्न प्रदान किया जाएगा। इस अवसर पर संस्कृति मंत्री डॉ महेश शर्मा एवं संगीत नाटक अकादमी के अध्यक्ष शेखर रिपीट शेखर सेन एवं अन्य गणमान्य अतिथि भी रहेंगे।

You may also like

कार्यालय

H-49, Sanyukt Morcha Bhawan,
Hardware Market, Aligarh,
U.P.-202001, INDIA

 

ई-मेल:

ed****@sa***********.com

 

वेब-पोर्टल

sanyuktmorcha.com