अलीगढ़। हड्डी गोदाम के पास झुग्गी-झोपड़ी में हुए अग्निकांड से प्रभावित लोगो के बीच इनरव्हील कलब आफ अलीगढ सिटी के द्वारा पीड़ितों को खाद्य सामग्री एवं महिलाओ व बच्चो के वस्त्र, ओढने व बिछाने के कपड़े व दैनिक उपयोग मे आने वाली वस्तुएं का वितरण किया गया। ।
इनरव्हील क्लब आॅफ अलीगढ सिटी की अध्यक्ष पारूल जिन्दल ने पीड़ित परिवारो का दुख बांटते हुए कहा कि मानवता के प्रति व पीड़ितों के उत्थान को इनरव्हील कलब आफ अलीगढ सिटी हर कदम पर साथ है।
खुले आसमान के नीचे जीवन बसर करना दुखदायी ही नहीं कष्टकारक भी है । ऐसे मे हम आपके तकलीफों को पूरा कम तो नही कर सकते, लेकिन थोड़ी राहत जरूर दे सकते है । इस दौरान गीतिका, सीमा गर्ग, कविता गुप्ता, बबीता मांगलिक, शुभ्रा, पूजा, रीमा सिंघल, श्रद्धा विजय आदि सदस्य मौजूद थे।