दिल्ली। विशेष संवाददाता।
चुनाव आयोग ने आख़िरकार गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीख़ों का ऐलान कर दिया है। बुधवार को चुनाव आयोग ने बताया कि चुनाव दो चरणों में होंगे। पहले चरण में गुजरात की 89 विधानसभा सीटों पर चुनाव होंगे और नौ दिसंबर को वोट डाले जाएंगे। दूसरे चरण की वोटिंग 14 दिसंबर को होगी। इसमें 93 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। इसके बाद 18 दिसंबर को गिनती की जाएगी। चुनाव आयोग की घोषणा के बाद गुजरात में आज से आचार संहिता लागू हो गई।
चुनाव से संबंधित जानकारी देते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) एके जोति ने बताया कि गुजरात की कुल 182 विधानसभा सीटों के लिए कुल 4.30 करोड़ वोटर हैं। वोटिंग के लिए 50,128 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं। हर पोलिंग बूथ पर एक महिला चुनावकर्मी को लगाया जाएगा। इस चुनाव में वीवीपीएटी मशीनों का इस्तेमाल किया जाएगा और वोट कैसे डालना है इसके लिए गुजराती में भी वोटिंग गाइड दी जाएगी।
सीईसी ने बताया कि सभी बड़ी चुनावी रैलियों की वीडियो रिकॉर्डिंग की जाएगी, साथ ही सीसीटीवी के ज़रिए सीमा पर चेकपोस्ट पर भी नज़र रखी जाएगी।
जोति ने बताया कि चुनाव में हर उम्मीदवार 28 लाख रुपये ही ख़र्च कर सकता है, इसके लिए उसे अलग से खाता खोलना होगा और इसी से चुनाव ख़र्च किया जा सकेगा। आयकर विभाग इसकी निगरानी करेगा। वहीं, मतदाताओं की मदद के लिए हेल्पलाइन केंद्र खोले जाएंगे। इस दौरान टेलीविज़न, रेडियो, सिनेमा थिएटर में दिखाए जाने वाले विज्ञापन भी निगरानी के दायरे में रहेंगे। इसके अलावा चुनावी संबंधी शिकायतें दर्ज कराने के लिए ऐप भी तैयार किया गया है।
इससे पहले चुनाव आयोग ने केवल हिमाचल प्रदेश के चुनावों की तारीख़ का ऐलान किया था। हिमाचल प्रदेश में नौ नवंबर को वोट डाले जाएंगे। दोनों राज्यों के चुनावों की गिनती 18 दिसंबर को होगी।
गुजरात में नौ और 14 दिसम्बर को होगा मतदान, 18 को मतगणना
154