Home सोशल वायरल ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ के गाने पर इस लड़की ने किया जबरदस्त डांस, VIDEO देख

‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ के गाने पर इस लड़की ने किया जबरदस्त डांस, VIDEO देख

by vdarpan
0 comment

नई दिल्ली: जैक नाइट एक्स जैस्मिन वालिया का पंजाबी गाना ‘बम डिगी डिगी’ लोगों को बेहद पसंद आया है. इतना ही नहीं इस गाने का क्रेज इतना ज्‍यादा युवाओं में बढ़ गया कि कइयों ने तो इस गाने के डांस स्‍टेप को फॉलो करके अपने डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. बता दें, यही गाना फिल्म ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ में भी हमें देखने को मिला था.

बेहद पसंद किया जा रहा है वीडियो

https://youtu.be/yVvYGT_pwLA

इन दिनों इंटरनेट पर ऐसा ही एक वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है, जिसे Sumit Das नाम के एक यू-ट्यूब चैनल ने अपलोड किया है. बता दें, इस वीडियो में एक लड़की ‘बम डिगी डिगी’ गाने पर जबरदस्त डांस करती हुई नजर आ रही है, जिनका नाम रूपाली सूद बताया गया है. रूपाली ने इस गाने पर बैली डांस किया है. इस वीडियो को अब तक 183,467 बार देखा जा चुका है और साथ ही काफी प्रतिक्रियाएं भी मिली हैं. इस वीडियो को 1 अप्रैल 2018 को अपलोड किया गया था. भले ही इस वीडियो को ज्यादा व्यूज न मिले हों, लेकिन इस वीडियो कमेंट आज भी आ रहे हैं.

 

You may also like

कार्यालय

H-49, Sanyukt Morcha Bhawan,
Hardware Market, Aligarh,
U.P.-202001, INDIA

 

ई-मेल:

ed****@sa***********.com

 

वेब-पोर्टल

sanyuktmorcha.com