Home अलीगढ़ अवार्ड सेरेमनी में सांस्कृतिक कार्यक्रम ने बांधा समां

अवार्ड सेरेमनी में सांस्कृतिक कार्यक्रम ने बांधा समां

by vdarpan
0 comment

महाशिवरात्रि के पर्व पर बच्चों ने दी शिव तांडव की प्रस्तुति -साईं श्री एजुकेशनल सोसाइटी की ओर से किया गया कार्यक्रम का आयोजन
अलीगढ़। राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी के अंतर्गत शुक्रवार को कृष्णांजलि नाट्यशाला में साईं श्री एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसायटी की ओर से अवॉर्ड सेरेमनी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि के रूप में एसएसपी की धर्मपत्नी स्वास्ति राव कुलहरि, अमुवि सीनियर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल नगमा इरफान, समाज सेविका नजमा मसूद, एडीएम सिटी की पत्नी मनीषा मालपानी, सोसायटी के अध्यक्ष यतेन्द्र मोहन झा, सचिव राहुल वर्मा व कोषाध्यक्ष पारुल जिंदल ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन कर किया
जिसके बाद स्कूली बच्चों ने सरस्वती वंदना की प्रस्तुति दी।सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों के द्वारा वेलकम सॉन्ग पर डांस की प्रस्तुति दी गई।अवार्ड सेरेमनी की शुरुआत करते हुए विभिन्न कार्यक्रमों में प्रस्तुति देने वाले बच्चों को मुख्य अतिथि अतिथियों के द्वारा अवार्ड दिया गया। कार्यक्रम के दौरान ही बच्चों ने देशभक्ति से ओतप्रोत पुलवामा अटैक पर तैयार किए गए लघु नाटक को प्रस्तुत किया।


महाशिवरात्रि के पर्व पर नारायणी इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने शिव तांडव प्रस्तुत कर वाहवाही लूटी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि छोटे-छोटे बच्चों को इस कार्यक्रम के लिए तैयार करने में उनके परिजनों का अहम योगदान है। उन्होंने सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य कामना की। कार्यक्रम का संचालन प्रियंजलि व श्रेया के द्वारा किया गया


कार्यक्रम में डेढ़ सौ से अधिक नारायणी इंटरनेशनल स्कूल, बचपन प्ले स्कूल व मॉडर्न इमेज स्कूल के बच्चों को अवार्ड दिए गए ।
कार्यक्रम के दोरान डॉ चारू महेश्वरी,सुनीता सिंह,रीता सिंह,राजेश गर्ग,उत्सव गर्ग,प्रिंसिपल सरिता माथुर,विनीत शर्मा शिवानी जिंदल, मनीषा वार्ष्णेय आदि मोजूद रहे।

You may also like

कार्यालय

H-49, Sanyukt Morcha Bhawan,
Hardware Market, Aligarh,
U.P.-202001, INDIA

 

ई-मेल:

ed****@sa***********.com

 

वेब-पोर्टल

sanyuktmorcha.com