Home व्यापार मारुति सेल में 11% की बढ़ोतरी ,हुआ 1799 करोड़ रुपए का प्रॉफिट, कंपनी की

मारुति सेल में 11% की बढ़ोतरी ,हुआ 1799 करोड़ रुपए का प्रॉफिट, कंपनी की

by vdarpan
0 comment

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया को दिसंबर तिमाही में अच्छा मुनाफा हुआ है। कंपनी की तरफ से जारी किए गए तिमाही नतीजों के मुताबिक चालू वित्त वर्ष 2017-18 की दिसंबर तिमाही में कंपनी ने 1799 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ है जो वित्त वर्ष 2016-17 की दिसंबर तिमाही के मुकाबले 3 प्रतिशत अधिक है, 2016-17 में इस दौरान कंपनी को 1747.2 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ था।

 इस साल दिसंबर तिमाही में कंपनी की सेल में 11 प्रतिशत से ज्याद की बढ़ोतरी हुई है, अक्टूबर से दिसंबर 2017 के दौरान मारुति ने कुल 4,31,112 गाड़ियों की बिक्री की है इनमें 4,00,586 गाड़ियों की बिक्री घरेलू मार्केट में हुई है और 30,526 गाड़ियों का निर्यात हुआ है।

दिसंबर तिमाही में उसका ऑपरेटिंग प्रॉफिट तो 22 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ा है लेकिन टैक्स रेट बढ़ने, नॉन ऑपरेटिंग कमाई घटने और इनपुट लागत बढ़ने की वजह से उसके शुद्ध लाभ में उतनी ज्यादा बढ़ोतरी नहीं हुई है, शुद्ध लाभ सिर्फ 3 प्रतिशत ही बढ़ पाया है।

You may also like

कार्यालय

H-49, Sanyukt Morcha Bhawan,
Hardware Market, Aligarh,
U.P.-202001, INDIA

 

ई-मेल:

ed****@sa***********.com

 

वेब-पोर्टल

sanyuktmorcha.com