Home अलीगढ़ अलीगढ़ :मदर्स डे के उपलक्ष्य में शहर में विभिन्न स्कूलों एवं संस्थाओं में हुए कार्यक्रम

अलीगढ़ :मदर्स डे के उपलक्ष्य में शहर में विभिन्न स्कूलों एवं संस्थाओं में हुए कार्यक्रम

by vdarpan
0 comment

एसएमटी। अलीगढ़ (11 मई 2019)

लबों पे उसके कभी बदुआ नहीं होती,

बस एक मां है जो मुझसे खफा नहीं होती।

मशहूर शायर मुनव्वर राणा ने मां के प्रति अपने प्रेम को इन दो पंक्तियों के द्वारा बखूबी प्रस्तुत किया है। वैसे तो मां के प्यार-दुलार का कोई एक दिन नहीं होता। यह तो जन्म से लेकर जिंदगीभर तक का होता है। लेकिन अब मदर्स-डे सेलिब्रेट करने को लेकर बच्चों में क्रेज बढ़ गया है। रविवार को मदर्स डे है। वैसे तो इस मौके पर कई कार्यक्रम होंगे। इसके अलावा शनिवार को भी शहर में जगह-जगह मदर्स डे के उपलक्ष्य में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान कहीं बच्चों संग मम्मियों ने रंैप पर कैटवॉक किया तो कहीं ग्रुप डांस किया।

सासनी गेट बचपन प्ले स्कूल में मदर्स डे सैलिब्रेशन में फैशन शो प्रतियोगिता हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एसएसपी की पत्नी डा. स्वास्ति राव ने मां सरस्वती की प्रतिमा के आगे दीप प्रज्वलन कर किया। उन्होंने कहा कि भारतीय समाज में सबसे महत्वपूर्ण संबंध मां का माना जाता है। मां और मातृभूमि स्वर्ग से भी अधिक महत्व रखते हैं।  कार्यक्रम में बेस्ट मदर का अवार्ड चांदनी महेश्वरी को दिया। फस्ट रनरअप शिल्पी जैन रही। वहीं सीबीएसई बोर्ड के दसवीं के नतीजों में जिले में तीसरा स्थान लाने वाली अवरलेडी फातिमा की छात्रा प्रियांजलि को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बच्चों ने की माताओं ने रैंप पर वॉक किया। इस दौरान निदेशिका पारूल जिंदल, लक्ष्मी जिंदल, डा. सरिता माथुर, खुश्बू, अपर्णा, शिप्रा, नेहा, प्रीति, विक्की आदि मौजूद थे।

ताला नगरी स्थित हैरीटेज इन्टरनेशनल स्कूल में बेस्ट मॉम का खिताब ़पिंकी चटर्जी को मिला। उन्हें मुकुट पहनाया। इस अवसर को याद्गार बनाने के लिए स्कूल के प्रिंसिपल मो. आसिम रुमी  की देखरेख में स्कूल की शिक्षिकाओं ने आई हुई माताओं के स्वागत में सुन्दर सजावट की। उन्हें आदर पूर्वक बैठाया। दीप प्रज्ज्वलन शीतल गुप्ता ने किया। कार्यक्रम में नीतू सिंह, गुन्जन गोयल, अफशा, कृति, डिम्पल, सरिता, आकंाक्षा शर्मा, पूनम, राधिका, मनीषा राठी, रीतिका शर्मा आदि का सहयोग रहा।

 मदर्स टच स्कूल सीनियर विंग में अतिथियों का स्वागत तिलक लगा कर  किया। मुख्य अतिथि स्वस्ति कुलहरि व मीनाक्षी नागपाल व स्कूल की प्रिंसिपल आरती मित्तल ने दीप प्रज्ज्वलित किया। बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया। विभिन्न प्रतियोगिताओं में डॉ जयति उप्पल, ऋतु भल्ला, दीप्ति अरोरा को पुरस्कृत किया। डॉ. अंशु सक्सेना की बेटी समृद्धि ने क्लासिकल नृत्य की प्रस्तुति दी। रंजना यादव और उनके बेटे प्रणीत ने जलती मटकी सिर पर रखकर राजस्थानी नृत्य प्रस्तुत किया। संचालन छात्र पीयुष और तैबा नूर ने किया। 

शांति निकेतन वर्ल्ड स्कूल में बच्चों ने कविता, गीत व डांस के माध्यम से मां के महत्व को समझाया। छात्र दक्ष की मम्मी मंजू गौतम को बेस्ट मम्मी का अवार्ड दिया। इस मौके पर निदेशिका शालिनी महलवार, पंकज महलवार, रचना गुप्ता, प्रिंसिपल एलके पीटर आदि थे। 

पला रोड स्थित साउथ प्वाइंट पब्लिक स्कूल में कार्यक्रम का शुभारंभ प्रबंधक पीयुष गुप्ता व प्रिंसिपल नीरू अरोरा ने किया। उन्होंने मां के महत्व को समझाया। यश राघव, आदित्य सोलंकी, मयंक, जयदेव, ओम वशिष्ठ ने मां ओ मेरी मां तू मेरा लाडला…गीत पर शानदार  प्रस्तुति दी। 

भाविप सुगंधा शाखा की ओर से मैरिस रोड स्थित एक होटल में मातृत्व दिवस पर समारोह हुआ। मैं भी एक मां हूं कार्यक्रम में मां की महिमा का बखान किया। विजेता विमला चौहान रहीं। डॉ. दिव्या लहरी को पुन: रीजनल सैकेट्री व संयोजिका रश्मि सिंह को जिला चेयरपर्सन तथा सुशीला सिंह को संयुक्त सचिव का पदभार देने पर सम्मानित किया। अध्यक्ष रोली वाष्र्णेय, सचिव वीरवाला राना, कोषाध्यक्ष मनीषा गुप्ता संयोजिका नीता वाष्र्णेय को चुना गया। इस दौरान रश्मि सिंह, तनूजा, अंजू, रीता, पूनम, आशू, सुधा सिंह, दिपाली, निधि, सुनैना, मौना, सोनिया, संगीता, कुसुम, प्रिया मधु, साधना, कनक आदि ने भाग लिया।

Mother’s day पर बच्चो ने बनाये card

You may also like

कार्यालय

H-49, Sanyukt Morcha Bhawan,
Hardware Market, Aligarh,
U.P.-202001, INDIA

 

ई-मेल:

ed****@***********ha.com

 

वेब-पोर्टल

sanyuktmorcha.com