संयुक्त मोर्चा टीम।अलीगढ़।07 मई 2019, मंगलवार को ज्ञान औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान आगरा रोड़ अलीगढ़ द्वारा प्रशिक्षार्थियों के व्यावसायिक ज्ञान को बढ़ाने के लिए इण्डस्ट्रियल विजिट का आयोजन किया गया। इसके अंतर्गत आई0टी0आई0 के फिटर एवं इलैक्ट्रीशियन व्यवसाय के प्रशिक्षार्थी विजिट पर गए। जहाँ उन्होंने देश के न्यूक्लियर पावर स्टेशनों (नाभिकीय ऊर्जा संयंत्र) में प्रमुख नरौरा परमाणु विद्युत केन्द्र, नरौरा, बुलन्दशहर का भ्रमण किया। वहाँ प्रशिक्षिार्थियों ने परमाणु द्वारा विद्युत उत्पादन की प्रक्रिया एवं पावर ट्रांसमिशन की प्रक्रिया को समझा और विद्युत उत्पादन में प्रयोग की जाने वाली परमाणु ऊर्जा के बारे मे भी बताया गया।
प्रशिक्षार्थियों ने पावर स्टेशन की टीम से विद्युत उत्पादन, पारेषण, एवं अनुरक्षण सम्बधी विभिन्न तकनीकी सवाल पूछे और अपने विजिट के अनुभव को अच्छा बताया।
भ्रमण के दौरान स्टेशन के इंजीनियर श्री भास्कर शर्मा, टेªनिंग आॅफीसर श्री मुकेश शर्मा ने बताया कि पावर स्टेशन देश के आवश्यक विद्युत आपूर्ति के बड़े हिस्से का विद्युत उत्पादन करता है। इस प्रकार की इण्डस्ट्रियल विजिट को छात्रों के वास्तविक एवं व्यावहारिक ज्ञान के लिय वेहद आवश्यक बताया एवं संस्थान के विजिट आयेाजन की सराहना की।
इस इण्डस्ट्रियल विजिट को लेकर प्रशिक्षार्थियों में बहुत उत्साह देखा गया। ज्ञान औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अपने प्रशिक्षार्थियों को गत वर्षों में भी इसी तरह इण्डस्ट्रियल विजिट का आयोजन करता रहा है।
संस्थान के प्रधानाचार्य श्री मनोज वाष्र्णेय ने सभी प्रशिक्षार्थियों को सम्बोधित करते हुए विजिट के अनुभव से सीख लेने एवं अपने व्यावसायिक ज्ञान को बढाने के लिये प्रेरित किया। और कहा कि ऐसे विजिटस से वास्तविक पै्रक्टिकल ज्ञान प्राप्त होता है। भ्रमण के दौरान संस्थान के अनुदेशक श्री विवेक शर्मा, श्री हेमन्त कुमार एवं श्री पुष्पेन्द्र कुमार, प्रशिक्षार्थियों के साथ उपस्थित रहे एवं पावर स्टेशन की टीम को भ्रमण में सहयोग के लिय धन्यवाद दिया।
भ्रमण से लौटने पर प्रशिक्षार्थियों से विजिट के अनुभव आदि के बारे में जाना गया। इस दौरान श्री गौरव कुमार, श्री रामबाबू लाल, श्री मयंक कुमार समस्त स्टाफ के साथ उपस्थित रहे।
ज्ञान औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान द्वारा इण्डस्ट्रियल विजिट का आयोजन
95
previous post