Home अलीगढ़ संत फिदेलिस स्कूल में शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

संत फिदेलिस स्कूल में शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

by vdarpan
0 comment

एसएमटी। अलीगढ़ (23 अप्रैल 2019) संत फिदेलिस सीनियर सेकेंडरी स्कूल की संसद के चुनाव के बाद मंगलावर को चुने हुए छात्र-छात्राओं को विभिन्न दायित्व प्रदान किए गए। इसके साथ उनका शपथ ग्रहण समारोह भी आयोजित किया गया। 

चुनाव के बाद मोक्षा गोयल- स्पीकर;  कुशाग्र वार्ष्णेय- हेड ब्वॉय, सृष्टि सिंह- हेड गर्ल;  उत्कर्ष अग्रवाल व काव्या अग्रवाल जनरल कैप्टन;  साथ ही ब्लू हाउस कैप्टन- अलंकार मित्तल और वाग्मिता भारद्वाज, ग्रीन हाउस कैप्टन- सिद्धार्थ वार्ष्णेय और ईशा अग्रवाल; रेड हाउस कैप्टन- मोहम्मद ऐजाज़ और अदिति सिंह तथा येलो हाउस कैप्टन के पद पर इशिका गुप्ता व अनुज माहेश्वरी को चुना गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेवियो नवजीवन बालभवन के निदेशक फादर जोस अकरा ने सभी को बधाई देते हुए चुनाव के महत्व पर प्रकाश डाला।

विशिष्ट अतिथि फादर जॉन रोशन ने भी विद्यार्थियों को बधाई दी। प्रधानाचार्य फादर सनी कोटूर ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक श्टाम मैथ्यू ने किया। इस अवसर पर फादर जोसेफ पसाला,  सिस्टर लिली,  सिस्टर ग्रेसी, अशोक अंजुम के साथ ही समस्त शिक्षक और विद्यार्थी उपस्थित रहे।

You may also like

कार्यालय

H-49, Sanyukt Morcha Bhawan,
Hardware Market, Aligarh,
U.P.-202001, INDIA

 

ई-मेल:

ed****@sa***********.com

 

वेब-पोर्टल

sanyuktmorcha.com