Home अलीगढ़ रोटरी क्लब ऑफ़ अलीगढ सिटी द्वारा आयोजित दो दिवसीय टीटी चैंपियनशिप का समापन

रोटरी क्लब ऑफ़ अलीगढ सिटी द्वारा आयोजित दो दिवसीय टीटी चैंपियनशिप का समापन

by vdarpan
0 comment

एसएमटी। अलीगढ़। (22 अप्रैल 2019)  रोटरी क्लब ऑफ़ अलीगढ सिटी  द्वारा आयोजित युवा सप्ताह के अंतर्गत  डी एस बाल मंदिर   में चल रही दो दिवसीय टीटी चैंपियनशिप का सोमवार  को समापन हो गया। प्रतियोगिता में  स्कूलों से खिलाड़ियों ने विभिन्न वर्ग में हिस्सा लिया। समापन मौके पर विजेता व उपविजेताओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम सन्योजक  रो अम्ब्रीश गर्ग ने बताया कि *अंडर-12 ( बालिका )* में डी पी एस स्कूल की  आव्या गोगी विजेता रही तथा डी पी एस स्कूल की परिनीति उपविजेता रही ।। *अंडर-12 ( बालक )* में डी पी एस स्कूल के मयन्क सिंह विजेता रहे तथा अब्दुल्ला स्कूल के आदित्य सिंह उप विजेता रहे ।।
*अंडर 14 ( बालिका)* वर्ग् में डी पी एस स्कूल की इस्कन्द चौधरी  विजेता रही तथा  डी पी एस स्कूल की फतिमा हाला उप विजेता रही 
*अंडर 14 ( बालक)*
कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल के रजत गुप्ता विजेता रहे तथा डी पी एस स्कूल के मो माज़ उपविजेता रहे *अंडर 18 ( बालिका )* में संत फिदेलिस स्कूल की सान्या सिंह विजेता रही तथा डी पी एस स्कूल की इस्कन्द चौधरीउप विजेता रही
*अंडर 18 बालक वर्ग* में आवर लेडी फतिमा के हर्षवर्धन विजेता रहे तथा डी एस बाल मंदिर के तन्मय सिंघल उप विजेता रहे 
*आयु 40 से ऊपर वर्ग* में अजीत विजेता तथा रज्नीश जैन उप विजेता रहे ।।
*मेन्स ओपन वर्ग* में हर्षवर्धन विजेता तथा तारिक अहमद उप विजेता रहे 
*महिला वर्ग्* में डी पी एस स्कूल की फतिमा हाला विजेता तथा आवर लेडी ऑफ़ फतिमा की  यशाशा शर्मा उपविजेता रही

*रोटरी वर्ग्* में  रोटरी क्लब लॉक सिटी के मोहित अग्रवाल व् रोटरी क्लब अलीगढ के अनुपम गुप्ता उप विजेता रहे ।।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि  कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक श्री प्रवीण अग्रवाल जी तथा विशिष्ट अतिथि डी एस बाल मंदिर के सचिव संजय गोयल जी ने सभी विजेताओं व उप विजेताओ को पुरस्कृत किया ।।
इस मौके कर अध्यक्ष  रो कमलकान्त वार्श्नेय् ने कहा कि इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य यह है कि हम अपने देश के युवाओँ में खेल के प्रति प्रोत्साहित कर पाए उनके अंदर ये भावना उत्पन्न् कर पाए  कि वे खेल के उम्दा प्रदर्शन के द्वारा खुद की तरक्कि तो कर ही सकते है साथ ही साथ उनके खेल प्रदर्शन से देश के नाम भी वे ऊँचा करेंगे ।।जिला टी टी एसोसिएशन के सचिव सर्वेश कुमार का विशेष योग्दान रहा । रो पन्कज् कुमार अग्रवाल , सुमित् कुमार् , डा सजीव गर्ग् संजु राजा आदि मौजूद थेअन्त में  सचिव राहुल वर्मा ने सभी का आभार व्यक्त् किया ।।

You may also like

कार्यालय

H-49, Sanyukt Morcha Bhawan,
Hardware Market, Aligarh,
U.P.-202001, INDIA

 

ई-मेल:

ed****@sa***********.com

 

वेब-पोर्टल

sanyuktmorcha.com