Home अलीगढ़ नारायणी इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने श्रीलंका में मारे गए लोगों को दी श्रद्धांजलि

नारायणी इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने श्रीलंका में मारे गए लोगों को दी श्रद्धांजलि

by vdarpan
0 comment

एसएमटी। अलीगढ़। (22 अप्रैल 2019) श्रीलंका में हुए सीरीयल बम ब्लास्ट में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए सोमवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। आतंकी हमले के खिलाफ स्कूली बच्चों ने आतंकवाद के खिलाफ आक्रोश मार्च निकाला।

स्कूल निदेशक राहुल वर्मा ने कहा आतंकवादियों का कोई धर्म नहीं होता है। जानबूझकर कई आतंकवादी संगठनों के एक समूह द्वारा जनता के बीच भय या आतंक पैदा करने के उद्देश्य के साथ सामान्य जन-जीवन और संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के लिए किया जाता है। यह लोगों के शांतिपूर्ण जीवन को बिगाड़ने और उनके परिवारों को नष्ट करने का घृणित अभ्यास है।दुनिया इस खतरनाक समस्या को तभी दूर कर सकती है जब लोगों में इसको लेकर जागरूकता बढ़ेगी और सभी देश एक साथ इस समस्या को हल करने के लिए एक साथ खड़े होंगे।

इस दौरान निदेशिका पारुल् जिंदल, प्रिन्सिपल डा सरिता माथुर, खुशबू , प्रिया, विक्की आदि मौजूद् रहे।

You may also like

कार्यालय

H-49, Sanyukt Morcha Bhawan,
Hardware Market, Aligarh,
U.P.-202001, INDIA

 

ई-मेल:

ed****@sa***********.com

 

वेब-पोर्टल

sanyuktmorcha.com