Home अलीगढ़ रोटरी क्लब अलीगढ़ लॉक सिटी द्वारा निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन

रोटरी क्लब अलीगढ़ लॉक सिटी द्वारा निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन

by vdarpan
0 comment

संयुक्त मोर्चा टीम।अलीगढ़।रोटरी क्लब अलीगढ़ सिटी द्वारा नेत्र जांच शिविर का वरदान हॉस्पिटल में डॉक्टर नीलेश मित्तल द्वारा सभी मरीजों की नेत्र जांच की गई व मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए मरीजों का चयन किया गया। आज के इस नेत्र जांच शिविर में 143 मरीजों का नेत्र परीक्षण किया गया जिसमें से उन लोगों को आंखों में जलन, कम दिखाई देना, आंखों से लगातार पानी बहना, सर में दर्द होना , एवं माइग्रेन जैसी बीमारियों का जांच की गई।   

क्लब अध्यक्ष चेतन पांडेय ने बताया जांच के उपरांत 22 मरीजों के ऑपरेशन रोटरी क्लब अलीगढ़ लॉक सिटी द्वारा निशुल्क कराए जाने की व्यवस्था की गई ।ऑपरेशन उपरांत मरीज को एक हफ्ते की दवा धूप और धूल से आंखों को बचाने के लिए काला चश्मा रोटरी क्लब अलीगढ़ लॉक सिटी द्वारा दिया जाएगा, ऑपरेशन डॉक्टर नीलेश मित्तल द्वारा  रोटरी क्लब अलीगढ़ लॉक सिटी के तत्वाधान में कराए जाएंगे ।

आज के शिविर के मुख्य संयोजक रोटेरियन संजय वार्ष्णेय,  सह संयोजक राहुल विजय, अभय महेश्वरी , राजेश चंद्र गुप्ता ,विशाल वार्ष्णेय ने निशुल्क पंजीकरण किया। आज के शिविर में क्लब के रोटेरियन प्रमोद भारद्वाज, संजीव अग्रवाल समीर, दीपक शर्मा ,मोहित अग्रवाल पाली ,डॉक्टर डी के वर्मा ,विशाल गुप्ता, पंकज गोयल, विकास महेश्वरी राजेंद्र चंद्र शेखर शर्मा मोहित गुप्ता मोहित अग्रवाल आदि मौजूद रहे

You may also like

कार्यालय

H-49, Sanyukt Morcha Bhawan,
Hardware Market, Aligarh,
U.P.-202001, INDIA

 

ई-मेल:

ed****@sa***********.com

 

वेब-पोर्टल

sanyuktmorcha.com