एसएमटी। अलीगढ़।मदर्स टच सीनियर विंग में शनिवार को अर्थ डे को लेकर कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें बच्चों ने सेव अर्थ-सेव ट्रीज का संदेश दिया। तालानगरी स्थित स्कूल में बच्चों ने एक ट्री की शेप बना कर सन्देश दिया।
पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता भी आयोजित की गयी। बच्चों ने बहुत उत्साहपूर्वक पेड़ भी लगाए। जिसमें अशोक, जामुन,अमरुद, मोरपंखी आदि और बहुत फूलों के पौधे भी लगाए जैसे गेंदा,बेला, गुलाब, डेज़ी आदि।
स्कूल की प्रधानाचार्य आरती मित्तल ने बच्चों को पर्यावरण और धरती माँ को हरा भरा बनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने की सलाह दी और अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ बनाने का प्रयास करने के लिए प्रेरित किया।