संयुक्त मोर्चा टीम।अलीगढ़।गौरव सोशल एंड डवलपमेन्ट सोसाइटी (रजि0) के वैनर तले ब्यूटीशियन व सिलाई वर्कशॉप का आयोजन संस्था द्वारा संचालित प्रशिक्षण केन्द्र राधे राधे वोमेन क्राफ्ट इन्स्टीट्यूट, नाले के पास, साक्षी कॉलोनी, रामघाट रोड़, क्वार्सी अलीगढ़ पर किया गया।
वर्कशॉप का शुभारम्भ सर्वप्रथम माँ शारदा के चित्र पर संस्था संरक्षक भूदेवी जी सोसायटी निदेशक गौरव अग्रवाल द्वारा दीप जलाकर किया गया। वर्कशॉप में छात्राओं और महिलाओं को जिला केन्द्र प्रभारी रागिनी राजपूत ने गर्मी में अपनी त्वचा का धूप से कैसे बचाव व गर्मी में शरीर को स्वस्थ रखने के लिए किस प्रकार का भोजन खाये व योग के बारे में बताया।
सोसायटी निदेशक गौरव अग्रवाल ने ब्यूटीशियन, सिलाई व हस्तशिल्प कला सीखकर आत्मनिर्भर बनना का मंत्र दिया। इस वर्कशॉप में ब्यूटीशियन व सिलाई प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमे ब्यूटीशियन प्रतियोगिता में प्रथम राधा रानी द्वितीय दिव्या व तृतीय दीपा शर्मा ने स्थान प्राप्त किया वही सिलाई प्रतियोगिता में सीमा चैधरी प्रथम, संगीता द्वितीय व प्रेरणा प्रसाद ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
प्रतियोगिता का निर्णय कविता चैधरी व रजनी चैधरी ने किया इस प्रतियोगिता ने सीमा शर्मा, ममता सिंह, रीना सिंह, शगुन, मंजू शर्मा, चंचल शर्मा, उषा पाठक, हेमलता सिंह, मुस्कान सिंह, प्रतिभा सिंह, सुप्रिया शर्मा, बबिता बघेल, खुशबू कुमारी, दुर्गेश शर्मा आदि छात्रायें मौजूद रही।