Home अलीगढ़ मां सरस्वती सास्कृतिक क्लब ने किया मतदान दिवस का आयोजन

मां सरस्वती सास्कृतिक क्लब ने किया मतदान दिवस का आयोजन

by vdarpan
0 comment

संयुक्त मोर्चा टीम।अलीगढ़।मां सरस्वती सास्कृतिक क्लब के तत्वाधान में नौरंगाबाद में मतदान दिवस का आयोजन किया गया । क्लब के सभी सदस्यों ने सुबह 7:00 बजे अपने अपने बूथों पर जाकर मतदान का प्रयोग किया । क्लब की अध्यक्षा रेशू अग्रवाल ने मतदान स्थल 156 नंबर कमरा नंबर 3 में जाकर महिला लाइन में सबसे पहले मतदान का प्रयोग किया । मतदान करने के पश्चात  क्लब के सदस्यों ने नई कॉलोनी छावनी नौरंगाबाद छर्रा अड्डा आदि क्षेत्रों में जाकर लोगों को मतदान के लिए जागरूक कर के मतदान स्थल तक भेजा । क्लब की सदस्य स्वाति अग्रवाल और आकृति अग्रवाल  ने पहली बार मतदान किया ।
क्लब  के अधिवक्ता भुवनेश अग्रवाल ने कहा कि देश के हर नागरिक को अपने मतदान का प्रयोग करके लोकतंत्र को मजबूत करना चाहिए ।
इस अवसर पर रेशू अग्रवाल प्रगति रानी स्वाति अग्रवाल गगन कुमार आकृति अग्रवाल प्रमोद शर्मा भुवनेश अग्रवाल दीपक पंडित अखिलेश अग्रवाल नरेंद्र कुमार संतोष अग्रवाल वरुण मौर्य आदि सदस्यगण उपस्थित थे ।

You may also like

कार्यालय

H-49, Sanyukt Morcha Bhawan,
Hardware Market, Aligarh,
U.P.-202001, INDIA

 

ई-मेल:

ed****@sa***********.com

 

वेब-पोर्टल

sanyuktmorcha.com