संयुक्त मोर्चा टीम।लखनऊ 18 अप्रैल
नामांकन पत्र दाखिल करने के अन्तिम दिन गुरूवार को सत्रहवीं लोकसभा चुनाव में लखनऊ सीट पर केन्द्रीय गृह मत्री राजनाथ सिंह को चुनौती देेने के लिये सपा-बसपा-रालोद गठबंधन प्रत्याशी एवं फिल्म अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम सिन्हा और कांग्रेस उम्मीदवार प्रमोद कृष्णम ने नामांकन पत्र दाखिल किया।
सुश्री पूनम सिन्हा ने कलेक्ट्रेट में नामांकन पत्र दाखिल किया। उनके साथ समाजवादी पार्टी(सपा)के स्थानीय कार्यकर्ताटों के अलावा पूर्व मंत्री रविदास मेहरोत्रा और अभिषेक मिश्रा समेत कई लोग मौजूद थे। हालांकि, नामांकन दाखित करते समय उनके पति शत्रुघ्न सिन्हा मौजूद नहीं थे। उन्होंने अपना नामांकन पत्र जिला निर्वाचन अधिकारी कौशल राज शर्मा को सौंपा। गठबंधन के तहत यह सीट सपा को मिली है।