एसएमटी। अलीगढ़ (13 अप्रैल 2019)पहले मतदान बाद में दूसरे काम। इसी जागरुकता के लिए रविवार को रोटेरियन मतदाता जागरूकता रैली निकालेंगे। 14 अप्रैल रविवार 2019 को जनपद के सभी रोटरी क्लब द्वारा रोटरी मतदाता जागरूकता पदयात्रा निकाली जाएगी।
रोटरी क्लब अलीगढ़ सिटी अध्यक्ष रोटेरियन चेतन पांडेय ने बताया कि पदयात्रा रामलीला ग्राउंड जीटी रोड से शुरू होकर अचल रोड आर्य समाज मंदिर, मदार गेट , मानिक चौक, शीशिया पाड़ा ,कंपनी बाग से होते हुए पुनः जीटी रोड दुबे का पड़ाव चौराहा, धर्म समाज डिग्री कॉलेज, रामलीला ग्राउंड पर आकर समाप्त होगी। रोटरी मतदाता जागरूकता पदयात्रा में अलीगढ़ शहर के सभी रोटेरियन साथी सम्मिलित होंगे। अध्यक्ष ने कहा कि मताधिकार के लिए हम सभी को जागरुक होना चाहिए।