Home अलीगढ़ डीपीएस में बच्चे बने राम, लक्ष्मण, सीता और केवट, मनाई गई रामनवमी

डीपीएस में बच्चे बने राम, लक्ष्मण, सीता और केवट, मनाई गई रामनवमी

by vdarpan
0 comment

संयुक्त मोर्चा टीम।अलीगढ़: दिल्ली पब्लिक स्कूल अलीगढ़ की जूनियर षाखा में रामनवमी के उपलक्ष्य में विषेश प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया।

विद्यालय का संपूर्ण प्रांगण अयोध्या नगरी बना हुआ था। जिसमें कक्षा प्लेग्रुप, नर्सरी व प्रेप के नन्हे -मुन्ने राम, सीता, लक्ष्मण, केवट, सबरी आदि की वेशभूषा में आकर रामराज्य की छवि को अंकित कर दिया। विद्यालय की हेड मिस्ट्रेस भावना भारद्वाज ने सभी को रामनवमी की षुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह त्योहार हमें राम के समान अपने आदर्षों पर चलने की सीख देता है व मर्यादाओं की रक्षा के प्रति प्रेरित करता है।

उन्होंने कहा राम जो अच्छाई का प्रतीक है व रावण जो कि बुराई का प्रतीक है दोनों ही हम सभी के अंदर विद्यमान होते हैं, हमें राम अथवा रावण क्या बनना है यह निर्णय स्वयं करना होगा।

You may also like

कार्यालय

H-49, Sanyukt Morcha Bhawan,
Hardware Market, Aligarh,
U.P.-202001, INDIA

 

ई-मेल:

ed****@sa***********.com

 

वेब-पोर्टल

sanyuktmorcha.com