Home अलीगढ़ मदर्स टच प्ले वे मनाया गया वेलकम-डे

मदर्स टच प्ले वे मनाया गया वेलकम-डे

by vdarpan
0 comment

संयुक्त मोर्चा टीम।अलीगढ़।छू लेने दो इन नन्हे हाथों को चांद सितारे, चार अक्षर पढ़कर यह भी कल हम जैसे बन जाएंगे….इसी सोच के साथ शुक्रवार को रामघाट रोड स्थित मदर्स टच स्कूल जूनियर विंग में कक्षा प्रिंस के बच्चों के साथ “वेलकम डे” मनाया गया। सभी बच्चों का स्वागत रोली का तिलक लगा कर किया  गया। सरस्वती माँ के चरण स्पर्श कर उनका आशीर्वाद  लेकर बच्चों ने अपनी शिक्षा का विदिवत  ॐ  लिखकर प्रारम्भ किया।  प्रधानाचार्य आरती मित्तल ने बच्चों का हाथ पकड़ कर  ॐ  लिखवाया और सभी बच्चों को गुब्बारे दिए । बच्चों  खूब मस्ती और डांस किया।

प्रधानाचार्य आरती मित्तल ने बताया की ये नन्हे मुन्ने बच्चे स्कूल अपने माँ  को छोड़ कर आते हैं और हमारा पूरा प्रयास होता है कि उन्हें वो  प्यार और  ममता  दे सकें जो घर में मिलती है। ताकि  वो  हमारे साथ  घुल मिल जाएँ और हम उन को बहुत सुविधापूर्वक शिक्षा के सफर के पहले पड़ाव पर बढ़ा सकें। 

You may also like

कार्यालय

H-49, Sanyukt Morcha Bhawan,
Hardware Market, Aligarh,
U.P.-202001, INDIA

 

ई-मेल:

ed****@sa***********.com

 

वेब-पोर्टल

sanyuktmorcha.com