संयुक्त मोर्चा टीम।
(11 अप्रैल 2019)
आज वार्ष्णेय समाज की सेवा में समर्पित संगठन वार्ष्णेय पहल “एक पहल समाज से,समाज के लिये…” द्वारा श्री अक्रूरजी महाराज की जयंती के उपलक्ष्य में वार्ष्णेय मंदिर प्रांगण,अलीगढ़ में दोपहर 1:00 बजे से सायं 4:00 बजे तक समाज के वयोवृद्ध लोगों का “पितामह श्री अक्रूरजी सम्मान” समारोह आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम की शुरुआत वार्ष्णेय पहल संगठन के सदस्यों द्वारा एक दिन पहले शहर में स्थित समाज के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थानों एवं मंदिरो में स्थित श्री अक्रूरजी महाराज के मूर्तियों का गंगाजल से अभिषेक कर एवं माल्यार्पण पर किया गया इसके बाद आज सुबह प्रतिष्ठित अक्रूरजी पार्क स्थित मूर्ति का माल्यार्पण एवम दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया।
वृद्धजन सम्मान समारोह की शुरुआत समाज के वरिष्ठ समाजसेवी एवं श्री वार्ष्णेय महाविद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष श्री चंद्रशेखर सर्राफ,अखिल भारतवर्षीय श्री वैश्य बारहसैनी महासभा के अध्यक्ष श्री एल.डी. वार्ष्णेय, समाजसेवी उमेश सरकोड़ा एवं पहल के पदाधिकारियों तथा संयोजक मंडल द्वारा संयुक्त रूप से श्री अक्रूरजी महाराज की मूर्ति का माल्यार्पण एवम दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया।
इस कार्यक्रम में वार्ष्णेय समाज के 75 वयोवृद्ध लोगों का सम्मान संगठन सदस्यों एवं समाज के गणमान्य लोगों द्वारा माला एवं शॉल पहनाकर तथा प्रशस्ति पत्र देकर किया गया।
कार्यक्रम का संचालन संगठन प्रभारी विष्णु कुमार बंटी द्वारा किया गया। कार्यक्रम के संयोजक मंडल में तनुराग वार्ष्णेय, अमित गुप्ता’किताब’,अमित छोटुजी के साथ साथ ,अध्यक्ष गौरव वार्ष्णेय,महामंत्री अतुल राजाजी,कोषाध्यक्ष अमित गुप्ता,घनेन्द्र गुप्ता,हिमांशु वार्ष्णेय”केनरा बैंक”,यतेंद्र वार्ष्णेय”बिट्टू”,अशोक गोल्डी,चेतन स्मार्ती, सोनू गुप्ता,शुभम गुप्ता”फ़ोटो”, विशाल वार्ष्णेय, विकास वार्ष्णेय, आकाश भैया,पंकज वार्ष्णेय,कन्हैयालाल वार्ष्णेय,गौरव माचिस लोकेश गुप्ता,हर्ष वार्ष्णेय, अमित सराफ के साथ साथ समाज के गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे ।