Home अलीगढ़ नागरिकों को मतदान करने के लिए नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से किया प्रेरित

नागरिकों को मतदान करने के लिए नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से किया प्रेरित

by vdarpan
0 comment

संयुक्त मोर्चा टीम।(10 अप्रैल 2019)

मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत आज आंचल सरोवर पर हिंदू इंटर कॉलेज के छात्र एवं चंपा अग्रवाल कन्या इंटर कॉलेज की छात्राओं ने नागरिकों को मतदान करने के लिए नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से प्रेरित किया। प्रधानाचार्य डॉक्टर दिनेश कुमार शर्मा ने मतदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि लोकतंत्र में अधिकाधिक मतदान आवश्यक है। उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान में देश के प्रत्येक नागरिक को मत का अधिकार मौलिक रूप से दिया गया है। छात्र एवं छात्राओं ने अपने नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से बताया कि कि देश का हर नागरिक जिसकी आयु 18 न वर्ष पूर्ण हो चुकी है वह जनतांत्रिक प्रक्रिया से चुने जाने वाली सरकार के गठन में वोट के माध्यम से अपनी भूमिका का सार्थक निर्वहन करता है ।  
        छात्र एवं छात्राओं ने अपने नाटकों के माध्यम से समाज को संदेश दिया की मतदान आज की परिस्थिति में परम आवश्यक है। लोगों को मतदान के लिए छात्र एवं छात्राओं ने प्रेरित किया। मतदान प्रेरित नारे भी लगाए। इस अवसर पर हिंदू इंटर कालेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर दिनेश कुमार शर्मा, चंपा अग्रवाल कन्या इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य श्रीमती हेमलता, राजेश कुमार ,देवेंद्र सिंह, सुशील कुमार शर्मा ,प्रीति वार्ष्णेय, शिखा अग्रवाल ,वीणा वर्मा एवं वंदना आदि लोग उपस्थित थे।

You may also like

कार्यालय

H-49, Sanyukt Morcha Bhawan,
Hardware Market, Aligarh,
U.P.-202001, INDIA

 

ई-मेल:

ed****@sa***********.com

 

वेब-पोर्टल

sanyuktmorcha.com