संयुक्त मोर्चा टीम।(10 अप्रैल 2019)
आज कौशल्य फाउंडेशन द्वारा ओजोन सिटी स्थित पार्क में पक्षियों के जीवन ऱक्षार्थ हेतु दाना व पानी रखा गया जो व्यवस्था फाउंडेशन के द्वारा की गई और यह व्यवस्था सुचारू रूप से प्रतिदिन चालू रहेगी संस्था के अध्यक्ष श्रीमान कौशल सेंगर जी ने कहा हम जनता से अपील करते हैं और सहयोग भी मांगते हैं कि अपने घरों की छत पर एक मिट्टी के वर्तन में दाना व पानी अवश्य रखें जिससे आप भी पक्षियों के जीवन को बचाने में सहयोग करें।हमे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि अलीगढ़ की जनता जनार्दन इस परोपकार में सहयोग करेगी संस्था के महासचिव श्रीमान अमित भारद्वाज जी ने कहा कि संस्था के द्वारा मिट्टी के बर्तन शहर में जगह-जगह अभियान चलाकर पात्र वितरण भी किए जाएंगे।कार्यक्रम मुख्य अतिथि चीफ मैनेजिंग डारेक्टर श्रीमान प्रवीण मंगला अ.भा.हि.महासभा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सोनू सविता रहे सविता ने कहा फाउन्डेशन का यह कार्य बहुत ही सराहनीय है कार्यक्रम में वंशिका सक्सेना ,लक्ष्य सक्सेना ,आरुषि भारद्वाज,अजय सक्सेना ,कप्तान सिंह,के पी शर्मा,रवि भारद्वाज ,विजय राजपूत, गौरव गुप्ता, कुनाल जेन, गुंजन भारद्वाज सरला सेंगर,गुड़िया शर्मा ,प्रियंका राजपूत,रीता सक्सेना आदि