136
भारतीय हिन्दू नव वर्ष 6 अप्रैल 2019 चैत्र शुक्ल प्रतिपदा का स्वागत भारत विकास परिषद मयूरी शाखा की सदस्यों द्वारा गणेश वंदना एवम माँ शारदे की स्तुति करके किया गया।शाखा अध्यक्ष रश्मि सुहृद जी के आवास पर सभी सदस्यों ने एकत्रित होकर नवसंवत्सर का स्वागत रंगोली सजा कर एवम दीप जलाकर किया साथ ही देशवासियों के लिए मंगल कामना की।इस अवसर पर जिला चैयरपर्सन लता गुप्ता, सचिव नेहा जैन,कोषाध्यक्ष प्रतीक्षा वार्ष्णेय, उमा गुप्ता, नीतू वार्ष्णेय, भारती आदि उपस्थित रही।