6 अप्रैल 2019 हिंदू नव वर्ष के प्रारंभ एवं नवरात्रि के प्रथम दिन , सासनी गेट स्थित बचपन प्ले स्कूल एवं नारायणी इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने तथा शिक्षकों ने देवी मां के सामने दीप जलाकर पूजा-अर्चना एवं आरती की। सब ने एक दूसरे को नववर्ष की बधाई भी दी। विद्यालय की डायरेक्टर पारुल जिंदल, राहुल वर्मा एवं प्रधानाचार्य डाॅ सरिता माथुर ने बच्चों को हिंदू नव संवत्सर एवं नवरात्रि का महत्व बताया एवं हिंदू नव वर्ष की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर विद्यालय की शिक्षिका मोनिका, खुशबू ,दीक्षा ,शिखा, अपर्णा क्वात्रा , शालनी वशिष्ठ, सुरभि , विक्की, अनीता ,शिप्रा ,प्रीति ,रेखा आदि मौजूद थे।
नव संवत्सर एवं नवरात्रि के प्रथम दिन दीपक जलाकर देवी मां का मांगा आशीर्वाद
146