गांधीपार्क थाना क्षेत्र के कमालपुर के पास रविवार की रात प्रेमी ने प्रेमिका का गला रेत दिया। वारदात के बाद प्रेमी बाइक लेकर फरार हो गया। वह रेलवे स्टेशन से प्रेमी के साथ बाइक पर बैठकर आगरा रोड गई थी।अकराबाद थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती की मुलाकात गांव के ही एक युवक से हो गई। दोनों की नजदीकियां बढ़ी तो प्रेम संबंध हो गए। दो माह पहले युवती प्रेमी संग चली गई। दोनों गुड़गांव में किराए पर कमरा लेकर रहने लगे। कुछ दिन पहले युवक प्रेमिका को छोड़कर गांव आ गया। तब से वह गांव में ही रह रहा था। रविवार रात युवती भी गुड़गांव से अलीगढ़ रेलवे स्टेशन आ गई। युवती ने फोन कर प्रेमी को भी रेलवे स्टेशन पर बुला लिया। वहां से वह प्रेमी संग बाइक पर बैठकर आगरा रोड के लिए चल दी। कमालपुर से आगे निकलते ही किसी बात को लेकर प्रेमी युगल में विवाद हो गया। आरोप है कि तभी प्रेमी ने ब्लेड से युवती की गर्दन पर वार कर दिया। खून से लथपथ युवती जमीन पर जा गिरी। वारदात के बाद प्रेमी मौके से बाइक लेकर फरार हो गया। किसी तरह राहगीरों की मदद से युवती ने पुलिस को फोन कर दिया। पुलिस ने गंभीर हालत में युवती को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। युवती के पिता की तहरीर पर पुलिस ने प्रेमी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। इंस्पेक्टर धीरेन्द्र मोहन शर्मा के अनुसार युवती ने प्रेमी पर हमला करने का आरोप लगाया है। अभी युवती बोलने की स्थिति में नहीं है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।
प्रेमी ने रेता प्रेमिका का गला, हालत गंभीर
96
previous post