Home अलीगढ़ एक के बाद एक कई जुलूस ने थामी शहर की रफ्तार

एक के बाद एक कई जुलूस ने थामी शहर की रफ्तार

by vdarpan
0 comment

अलीगढ़ / संयुक्त मोर्चा टीम
एएमयू में चल रहे छात्र संघ चुनाव में अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए प्रत्याशी प्रचार में कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। शनिवार को प्रचार का अंतिम दिन होने के कारण छात्र यूनिवर्सिटी कैंपस से निकलकर वीमेंस कालेज तक पहुंचे। जुलूस तो कुछ प्रत्याशियों ने बाइक रैली से अपनी ताकत दिखाई। कई जुलूस निकलने से एएमयू सर्किल से मैरिस रोड तक जाम लगा। छात्रों का जुलूस गुजरने के बाद यातायात सुचारू हो सका।

एएमयू छात्रसंघ चुनाव के तय कार्यक्रम अनुसार शनिवार को फाइनल स्पीच के बाद प्रचार थम गया। चुनाव प्रचार और अपनी ताकत दिखाने का आखिरी मौका होने के कारण प्रत्याशियों ने छात्रों से अपने पक्ष में मतदान की अपील भी की। इसके लिए कई प्रत्याशियों ने यूनिवर्सिटी कैंपस से बाहर निकलकर वीमेंस कॉलेज तक का सफर तय किया। एक के बाद एक प्रत्याशी के जुलूस लेकर सड़कों पर आने के कारण यातायात व्यवस्था धड़ाम हो गई। जुलूसों के चलते एएमयू सर्किल से अब्दुल्ला कॉलेज होते हुए मैरिस रोड तक दोनों छोर पर वाहनों की लंबी कतार लग गईं। जुलूस के साथ-साथ एक छोर से वाहन रेंगते हुए आगे बढ़ रहे थे। चौराहा पर पहुंचकर वाहन का रेंगना भी बंद हो गया। जुलूस के कॉलेज पहुंचने के बाद पुलिस ने बमुश्किल यातायात सुचारू कराया। दोपहर तक कई बार ऐसे हालात बने। इससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

You may also like

कार्यालय

H-49, Sanyukt Morcha Bhawan,
Hardware Market, Aligarh,
U.P.-202001, INDIA

 

ई-मेल:

ed****@sa***********.com

 

वेब-पोर्टल

sanyuktmorcha.com