Home उत्तर प्रदेश सादाबाद में ब्यूटीशियन को मारी गोली

सादाबाद में ब्यूटीशियन को मारी गोली

by vdarpan
0 comment

सादाबाद / संयुक्त मोर्चा टीम
सादाबाद में रविवार सुबह हुई वारदात से हड़कम्प मच गया। यहां एक बाइक पर आए तीन युवकों ने कस्बे की एक ब्यूटी पार्लर संचालक को गोली मार दी, गोली उसके हाथ में लगी है। उसे गम्भीर हालत में आगरा के लिए रेफर कर दिया गया है। युवती पर हमला उस वक्त किया गया जब वह सुबह अपने पार्लर की साफ-सफाई कर रही थी। घायल युवती की माँ ने बताया कि हमलावर हाथरस के रहने वाले हैं और वे लड़कियों के फोटो खींचकर धमकाते हैं और रुपये ऐंठते हैं। वहीं रुपये नहीं देने पर गोली मार देने की धमकी देते हैं। दिनदहाड़े हुई इस वारदात से कस्बे में अफरा-तफरी मच गई है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

You may also like

कार्यालय

H-49, Sanyukt Morcha Bhawan,
Hardware Market, Aligarh,
U.P.-202001, INDIA

 

ई-मेल:

ed****@sa***********.com

 

वेब-पोर्टल

sanyuktmorcha.com