टप्पल / संयुक्त मोर्चा टीम
थाना टप्पल क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेसवे पर बाइक सवार बदमाशों ने कारोबार की कार पर फायरिंग कर दी। तमंचे की बट से मारपीट कर कारोबारी से 17000 रुपये लूटकर ले गए।
गांव खंडेहा निवासी सुभाष चन्द पुत्र रघुवर दयाल की कस्बा टप्पल में टी स्टल व इलेक्ट्रॉनिक उपकरण की दुकान है। भाड़े पर गाड़ी भी चलाते हैं। रोजाना की भांति रविवार को प्रातः 4 बजे गांव से टप्पल दुकान खोलने के लिए वह अपनी स्करपियो से आ रहे थे। यमुना एक्सप्रेस वे के नीचे काले रंग की पल्सर पर सवार दो बदमाशो ने गाड़ी के शीशे पर सीधे गोली मार, दी, जिससे सुभाष बालबाल बच गए। गाड़ी उतरकर भगने लगे तो बदमाशो ने उसे पकड़कर तमंचों की बाट से मारकर घायल कर घायल कर दिया। जेब में रखे 17000 रुपए लूट कर बाइक सवार बदमाश नूरपुर की ओर भाग गए। बदमाश हेलमेट लगाए हुए थे। घटना के पीड़ित ने थाने पहुंचकर तहरीर दी। पुलिस ने घायल को डाक्टरी परीक्षण जे लिए सीएचसी भेजा। साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।