अलीगढ़ / संयुक्त मोर्चा टीम
अलीगढ़। ज्ञान महाविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर व जनसंपर्क अधिकारी डॉ ललित उपाध्याय को राज्यमंत्री(दर्जा प्राप्त) उप्र सरकार (श्रम एव रोजगार बोर्ड )रघुराज सिंह व पूर्व महापौर सावित्री वार्ष्णेय ने अलीगढ़ ट्रेड फेयर में अलीगढ़ उद्योग व्यापार संगठन(रजि) द्वारा कोहिनूर मंच नुमाइश मैदान पर *अलीगढ़रत्न समाजसेवा व शिक्षा क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया। डॉ ललित उपाध्याय को यह सम्मान रक्तदान,स्वच्छ्ता,युवा उत्प्रेरण ,बाल संरक्षण में सराहनीय प्रयासों हेतु दिया गया है।
इस अवसर पर मौजूद अतिथि अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी व स्पोर्ट्स ऑथोरिटी की अधिकारी गीतांजलि शर्मा,मुंबई से आये बॉलीवुड स्टार वरुण सूरी , कवि प्रेम किशोर पटाखा,संयोजक मानव महाजन,पवन खण्डेलवाल,112 साल की गुड़िया की घुट्टी के उद्योगपति नितिन घुट्टी, सौरभ बाल जीवन, विक्रांत गर्ग, पंकज धीरज , हिमांशु गुप्ता,डॉ ज्ञानेंद्र आदि गणमान्यों ने भी डॉ ललित उपाध्याय को समाज सेवा में उपलब्धि हेतु बधाई दी। ज्ञान महाविद्यालय के सचिव दीपक गोयल व निदेशक डॉ गौतम गोयल व प्रबंधक मनोज यादव प्राचार्य डॉ वाई के गुप्ता ,डॉ हीरेश गोयल व आर पी सिंह सहित प्रवक्ता साथियो ने भी डॉ ललित उपाध्याय को बधाई दी।
डॉ. ललित को मिला अलीगढ़ रत्न सम्मान, जनपद का बढ़ाया मान
100