Home अलीगढ़ अब अलीगढ़ मिल्कबार स्टूडियो में लीजिए मील विथ मैलोडी का मजा

अब अलीगढ़ मिल्कबार स्टूडियो में लीजिए मील विथ मैलोडी का मजा

by vdarpan
0 comment

अलीगढ़ / संयुक्त मोर्चा टीम
अलीगढ़। स्मार्ट सिटी के पॉश इलाके मैरिस रोड पर मण्डलायुक्त अजयदीप सिंह ने सोमवार को फीता काटकर मिल्कबार स्टूडियो मल्टीकूसिन रैस्टोरेन्ट का उदघाटन किया।

 

मण्डलायुक्त अजयदीप सिंह का स्वागत होटल स्वामी प्रदीप अग्रवाल व निखिल अग्रवाल ने उन्हें बुके भेंट करके किया। इस अवसर पर निखिल अग्रवाल ने बताया कि मिल्कबार स्टूडियो मल्टीकूसिन रैस्टोरेन्ट में लाइव म्यूजिक लाइव फूड की व्यवस्था है। यहां पर इंडियन, कांटीनेन्टल, चाइनिज एवं मुगलई खाने का आनन्द संगीत के साथ ले सकते हैं। इस अवसर पर आशीष अग्रवाल, अमन अग्रवाल, विधायक संजीव राजा, तिलकराज यादव, विवेक बगई, रिषभ गर्ग, विनय अग्रवाल, विक्रंात गर्ग, मानव महाजन, पवन खण्डेलवाल, प्रांजुल गर्ग आदि उपस्थित थे।

You may also like

कार्यालय

H-49, Sanyukt Morcha Bhawan,
Hardware Market, Aligarh,
U.P.-202001, INDIA

 

ई-मेल:

ed****@sa***********.com

 

वेब-पोर्टल

sanyuktmorcha.com