Home अलीगढ़ एमआई के शोरूम का उदघाटन -अलीगढ समेत पूरे भारत में 501 स्टोर 29 अक्टूबर को ठीक 12 बजे खोलकर वल्र्ड रिकार्ड बनाया।

एमआई के शोरूम का उदघाटन -अलीगढ समेत पूरे भारत में 501 स्टोर 29 अक्टूबर को ठीक 12 बजे खोलकर वल्र्ड रिकार्ड बनाया।

by vdarpan
0 comment

अलीगढ / संयुक्त मोर्चा टीम
प्रकाशनार्थ – एमआई के शोरूम का उदघाटन
-अलीगढ समेत पूरे भारत में 501 स्टोर 29 अक्टूबर को ठीक 12 बजे खोलकर वल्र्ड रिकार्ड बनाया।
अलीगढ़ । एमआई ने अलीगढ समेत पूरे भारत में 501 स्टोर 29 अक्टूबर को ठीक 12 बजे खोलकर वल्र्ड रिकार्ड बनाया।शोरूम का सरदार कुलदीप सिंह भाईजी एवं हरवंस कौर ने फीता काटकर उदघाटन किया। इस अवसर पर पंजाब एंड सिन्ध बैंक के जीएम मनीष कुमार एवं प्रबन्धक पी.के.मित्तल मुख्य अतिथि रहे। इनका बुके भेंट करके स्वागत अलीगढ स्टोर के संचालक परविन्दर सिंह आहूजा (बिट्टू भाईजी) ने किया। परविन्दर सिंह आहूजा (बिट्टू भाईजी) ने बताया कि उनके यहां पर सभी एमआई के मोबाइल व एलईडी स्क्रीन उपलब्ध हैं। इस अवसर पर सरदार त्रिलोचन सिंह, सरदार पवनजीत सिंह, ईशविन्दर कौर, प्रमजीत सिंह आदि उपस्थित थे।

You may also like

कार्यालय

H-49, Sanyukt Morcha Bhawan,
Hardware Market, Aligarh,
U.P.-202001, INDIA

 

ई-मेल:

ed****@sa***********.com

 

वेब-पोर्टल

sanyuktmorcha.com