Home अलीगढ़ कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल देगा कोरोना काल में माता-पिता को खोने वाले बच्चों को शिक्षा की छांव

कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल देगा कोरोना काल में माता-पिता को खोने वाले बच्चों को शिक्षा की छांव

by vdarpan
0 comment

संयुक्त मोर्चा टीम। अलीगढ़। कोरोना काल में माता-पिता को खोने वाले बच्चों शिक्षा देने के लिए एक-एक कर लोगों मदद के लिए आगे आ रहे हैं। इसी कड़ी में कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल इस तरह के बच्चों को शिक्षा की छांव देगा। स्कूल के एमडी प्रवीन अग्रवाल ने बताया कि अगर परिवार में माता-पिता में से एक की मृत्यु हुई है तो ऐसे बच्चों को स्कूल की फीस में 50 फीसदी की छूट दी जाएगी। जिन बच्चों ने माता-पिता दोनों की ही खो दिया है। ऐसे बच्चों को निशुल्क शिक्षा दिए जाने अलावा ड्रेस व किताबों का खर्च भी स्कूल प्रबंधन उठाएगा। उन्होंने कहा कि करोना महामारी ने पूरे विश्व, जनसमुदाय के बड़े भाग को काल का ग्रास बना दिया है । घर के घर ख़ाली हो रहे हैं। यह सरकार व समाज के लिए एक चुनौती भी है। जिसे शासन, प्रशासन, डॉक्टर, समाज के सभी शिक्षकों ने इस चुनौती का डटकर मुक़ाबला किया है। मुसीबत की इस घड़ी में अपने संरक्षक पिता स्वर्गीय हरीश चन्द्र सिंघल के द्वारा दिए गए संस्कारों को साकार करते हुए कृष्णा परिवार हर प्रकार से उन बच्चों के साथ है। विद्यालय प्रबंधन ने अनाथ बच्चों की पूरी फ़ीस माफ़ करने का निर्णय लिया है। इन बच्चों को यह सुविधा 12वीं क्लास तक दी जाएगी। विद्यालय सभी आयु वर्ग के लोगों को इस महामारी के बचाव के लिए प्रेरित करना चाहता है। सभी को स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिए गए निर्देशों का पूर्ण रूप से पालन करना चाहिए।

You may also like

कार्यालय

H-49, Sanyukt Morcha Bhawan,
Hardware Market, Aligarh,
U.P.-202001, INDIA

 

ई-मेल:

editor@sanyuktmorcha.com

 

वेब-पोर्टल

sanyuktmorcha.com

 

© 2020 Sanyukt Morcha – All Rights reserved sanyuktmorcha since 1947.