संयुक्त मोर्चा डेस्क। अलीगढ़। कोरोना काल तमाम लोगों को ऐसे जख्म दे गया है जो कभी नहीं भर सकते हैं। किसी ने मां को तो किसी ने पिता को खो दिया। इतना ही नहीं किसी के सिर से तो माता-पिता का साया ही उठ चुका है। अब ऐसे बच्चों की देखभाल के लिए सरकार ने भी पहल की है। वहीं अलीगढ़ के एक दम्पति ने ऐसे बच्चों की निशुल्क पढ़ाई कराने के लिए कदम बढ़ाया है।
डीएम चंद्रभूषण सिंह ने बताया कि जिले में एक टास्क फोर्स कमेटी का गठन किया गया है। कोरोना के कारण जिन बच्चों के माता-पिता दोनों की मृत्यु हो गई है या माता-पिता में से किसी एक की मृत्यु हो गई है। इसके अलावा जिनके संरक्षण में रहे थे, उस संरक्षक की मृत्यु हो गई है तो ऐसे मामलों में अफसर संरक्षक बनेंगे। अगर माता-पिता दोनो आइसोलेशन या अस्पताल में है तो उनके बच्चो की सहायता की जाएगी।
वहीं आवास कॉलोनी, सासनी गेट स्थित बचपन प्ले स्कूल व नारायणी इंटरनेशनल स्कूल ने कोरोना काल में अनाथ हुए बच्चों की प्ले से कक्षा-8 तक शिक्षा निशुल्क उठाने का पीड़ा उठाया है। बचपन प्ले स्कूल की निदेशिका पारूल जिंदल ने बताया कि जिन्होंने कोरोना काल में अपने माता-पिता को खोया है। उन बच्चों को प्ले से नर्सरी तक की शिक्षा निशुल्क दी जाएगी। नारायणी इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर राहुल वर्मा ने बताया कि स्कूल प्रबंधन ने फैसला लिया है कि कोरोना की वजह से जिन बच्चों के मां-बाप की मृत्यु हुई है या परिवार में कोई मुखिया नहीं बचा है। प्रशासन ने ऐसे बच्चों की सूची लेकर उन्हें कक्षा-8 तक निशुल्क शिक्षा दिए जाने की व्यवस्था की जाएगी।
0-इन नंबरों पर दें सूचना
1098 चाइल्ड हेल्प लाइन, 181 महिला हेल्प लाइन, जिला प्रोबेशन अधिकारी- 7518024062, जिला प्रोबेशन कार्यालय- 7983703889, बाल कल्याण समिति कार्यालय -8077921075, जिला बाल संरक्षण इकाई -9997833083,वन स्टाप सेंटर कार्यालय-7983540789
कोरोना से माता-पिता को खोने वाले बच्चों की निशुल्क पढ़ाई कराएंगे ये दम्पति
155