Home अलीगढ़ अलीगढ़ के प्रमुख कारोबारी रोटेरियन दीपक अग्रवाल ने दुनिया को कहा अलविदा

अलीगढ़ के प्रमुख कारोबारी रोटेरियन दीपक अग्रवाल ने दुनिया को कहा अलविदा

by vdarpan
0 comment

अलीगढ़। कोरोना की चपेट में आकर शहर के एक और प्रमुख कारोबारी ने दुनिया को अलविदा कह दिया। शनिवार को कारोबारी व रोटेरियन दीपक अग्रवाल (अमूल) का कानपुर में निधन हो गया। कोरोना की चपेट में आने के बाद कानपुर के एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था।
रोटेरियन प्रहलाद अग्रवाल ने बताया कि जनकपुरी निवासी दीपक अग्रवाल के पिता प्रसिद्ध फर्म गोपी वनस्पति से रिटायर्ड चार्टेड एकाउण्टेन्ट थे। रसोई फ़्रेश आटे का काम अपने कारोबारी दीपक ने अपने बेटे यश अग्रवाल को शुरू कराया था। मार्च में ही माताजी गीता अग्रवाल का निधन हो चुका है। वह श्री अग्रवाल रोटरी क्लब अलीगढ़ प्राइड के व श्री अग्रवाल युवा संगठन के माध्यम से सामाजिक सेवा से जुड़े हुये थे। रोटरी क्लब प्राइड द्वारा संचालित किशनपुर मोक्षधाम के जीर्णोद्वार कराने में भी उनका योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। बेटे यश अग्रवाल ने इंजीनियरिंग व बिजनेस प्रबंधन के पढ़ाई के उपरांत अभी हाल में ही व्यापार को संभाला है। बेटी दिव्या अग्रवाल एमबीबीएस की आख़री वर्ष की पढाई कानपुर के मेडीकल कालेज से कर रही है। उनके असमय निधन से परिवार को गहरा झटका लगा है। वहीं शहर के अग्रवाल समाज व रोटरी परिवार में गहरा शोक है। इस दुख की घड़ी में पीडीजी अरविंद श्रीवास्तव, नरेश सूद, किशोर कटरू, विनय अस्थाना , विवेक गर्ग , शरत चन्द्रा, रोटे. मुकेश सिंघल डीजीई, रोटे पवन अग्रवाल, विकास जैन, दिनेश गोयल, शलभ मित्तल , राजेश अग्रवाल, सुधीर अग्रवाल, जितेन्द्र गोयल, प्रहलाद अग्रवाल, प्रमोद अग्रवाल, नलिन गुप्ता, राजीव शर्मा, नीरज अग्रवाल, शलभ जिन्दल, राहुल अग्रवाल व मुकेश जिन्दल ने श्रद्वांजली दी व पुण्यात्मा को श्री चरणों में सानिध्य मिले ऐसी ईश्वर से प्रार्थना की।

You may also like

कार्यालय

H-49, Sanyukt Morcha Bhawan,
Hardware Market, Aligarh,
U.P.-202001, INDIA

 

ई-मेल:

ed****@sa***********.com

 

वेब-पोर्टल

sanyuktmorcha.com