संयुक्त मोर्चा टीम। अलीगढ़। जिस बेटी के हाथ पीले कर धूमधाम से विदा करने का सपना संजोए माता-पिता बैठे थे, गुरूवार को उसकी अंतिम विदाई ने पूरे परिवार की आंखें नम कर दीं। अलीगढ़ के मशहूर मस्कट इंटरनेशनल (एक्सपोर्ट यूनिट) परिवार की युवा बेटी नेहा अग्रवाल (28) का कोरोना से असमय निधन हो गया।
मस्कट एक्सपोर्ट के राकेश अग्रवाल ने बताया कि उनकी भतीजी नेहा अग्रवाल पुत्री राजेन्द्र अग्रवाल अप्रैल के मध्य में कोरोना संक्रमित पाई गई थी। उस दौरान माता-पिता भी संक्रमित हुए थे। नेहा को बीते दिनों वरूण हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज में फायदा नहीं मिलने पर परिजनों ने फरीदाबाद स्थित सर्वोदय अस्पताल में भर्ती कराया था। 25 दिन तक कोरोना से जूझने के बाद गुरूवार सुबह नेहा ने दम तोड़ दिया। नेहा की शुरूआती पढ़ाई मंसूरी में हुई थी। जिसके बाद वह उच्च शिक्षा के लिए इंग्लैण्ड चली गईं थी। ताऊ राकेश ने बताया कि परिवार में ब्रिलिएंट के नाम से सभी पुकारते थे, पिछले कुछ दिनों परिजन नेहा की शादी के लिए बातचीत भी कर रहे थे। आज हमनें अपने परिवार का नगीना खो दिया है।
अलीगढ़ के नामी एक्सपोर्टर परिवार की युवा बिटिया का कोरोना से निधन
175