Home अलीगढ़ कोरोना वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित, जल्द लगवाएं: डा. भरत

कोरोना वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित, जल्द लगवाएं: डा. भरत

by vdarpan
0 comment

संयुक्त मोर्चा टीम। अलीगढ़। देशभर में एक बार फिर से कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या में बड़ी तेजी से बढ़ोत्तरी होने लगी है। इससे देश के कई राज्यों में लॉकडाउन जैसी स्थिति पैदा हो गई है। ऐसे में कुछ लोगों के मन में कोरोना वैक्सीन को लेकर कई तरह के नाकारात्मक विचार हैं। इन विचारों के चलते समाज में भ्रम जैसी स्थिति पैदा हो गई है। कुछ लोग कोरोना वैक्सीन को लेकर आश्वस्त हैं कि वैक्सीन कारगर है। वहीं, कुछ लोगों का मानना है कि कोरोना वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स पड़ते हैं। ऐसे में लोगों को भ्रम को दूर करने के लिए संयुक्त मोर्चा टीम ने आईएमएम (अलीगढ़ इकाई) के सचिव डा. भरत वार्ष्णेय से वार्ता की। उन्होंने वैक्सीन लेने पर तत्कालीन और बाद में होने वाले प्रभावों को बताते कहा कि कोरोना वैक्सीन सेहत के लिए पूरी तरह से सुरक्षित है। वैक्सीन से सेहत पर मामूली असर पड़ सकता है। इससे घबराने की जरूरत नहीं है। डा. भरत के मुताबिक कोरोना वैक्सीन लेते समय व्यक्ति को सुई लेने वाली जगह पर मामूली दर्द हो सकता है। यह दर्द सामान्य इंजेक्शन समान है। इसके अलावा, व्यक्ति में सिरदर्द, थकावट, मितली, बदन दर्द और पेट दर्द के लक्षण देखे जा सकते हैं। कोरोना वैक्सीन का कोई गंभीर और प्रतिकूल असर सेहत पर नहीं पड़ता है। वहीं, वैक्सीन को लेकर एक अन्य सवाल लोगों के मन में उमड़ता रहता है कि कौन सी वैक्सीन भारत में बनी है- बता दें कि वर्तमान समय में (CDSCO) से कोवाक्सीन और कोवीशिल्ड दो वैक्सीन को अनुमति दी गई है और यह दोनों वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित हैं।

You may also like

कार्यालय

H-49, Sanyukt Morcha Bhawan,
Hardware Market, Aligarh,
U.P.-202001, INDIA

 

ई-मेल:

ed****@***********ha.com

 

वेब-पोर्टल

sanyuktmorcha.com