Home अलीगढ़ अलीगढ़ में एमकॉम-बीएड प्रत्याशी खुश्बू भारद्वाज गांव-गांव मांग रही वोट

अलीगढ़ में एमकॉम-बीएड प्रत्याशी खुश्बू भारद्वाज गांव-गांव मांग रही वोट

by vdarpan
0 comment

संयुक्त मोर्चा टीम। अलीगढ़। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का बिगुल बजने के बाद गांव-गांव में प्रचार अभियान में रफ्तार पकड़ ली है। अलीगढ़ में इस बार होने वाला पंचायत चुनाव काफी रोमांचक होने जा रहा है। चुनाव मैदान में एक से बढ़कर एक दिग्गज हैं। वहीं वीआईपी कहे जाने वाले वार्ड-8 का मुकाबला काफी अहम होने वाला है। यहां से भाजपा सर्मपित प्रत्याशी एमकॉम-बीएड कर चुकीं खुश्बू भारद्वाज धूप में गांव-गांव जाकर वोट मांग रही हैं।
दरअसल अतरौली ब्लॉक के वार्ड-8 का चुनाव इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि यह क्षेत्र पूर्व सीएम कल्याण सिंह का गृहक्षेत्र है। इससे भी विशेष बात यह है कि इस वार्ड से पूर्व सीएम की पौत्री पूर्णिमा सिंह टिकट की लाइन में थीं। अन्य कोई टिकट की दावेदारी न करें इसके लिए भी स्थानीय स्तर पर भाजपाइयों द्वारा काफी प्रयास किए गए लेकिन बात नहीं बन पाई। पार्टी ने इस सीट से भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेश भारद्वाज की पुत्रवधू खुश्बू भारद्वाज को प्रत्याशी घोषित कर डाला। राजनीति के गुणा-भाग में व्यस्तर रहने वाले दिग्गजों के सारे कयास फेल हो गए। राजेश भारद्वाज दिग्गजों के सामने पुत्रवधू को टिकट दिलाने में कामयाब साबित हुए। अब इस वार्ड से पार्टी की जीत राज्यमंत्री संदीप सिंह, एटा सांसद राजवीर सिंह राजू सहित तमाम जनप्रतिनिधियों की प्रतिष्ठा का सवाल बन चुकी है। भाजपा प्रत्याशी खुश्बू के लिए सुसराल व मायका दोनों ही राजनीतिक परिवार हैं लेकिन राजनीति में वह एकदम नया चेहरा हैं। दिल्ली व एएमयू से एमकॉम व बीएड की पढ़ाई करने खुश्बू चुनाव मैदान में उतरने के बाद अब गांव-गांव मतदाताओं के सामने हाथ जोड़ रही हैं।

You may also like

कार्यालय

H-49, Sanyukt Morcha Bhawan,
Hardware Market, Aligarh,
U.P.-202001, INDIA

 

ई-मेल:

ed****@sa***********.com

 

वेब-पोर्टल

sanyuktmorcha.com