Home अलीगढ़ अलीगढ़ की कृष्णा गुप्ता ने बनाईं देशी गाय के गोबर से निर्मित गणेश प्रतिमाएं

अलीगढ़ की कृष्णा गुप्ता ने बनाईं देशी गाय के गोबर से निर्मित गणेश प्रतिमाएं

by vdarpan
0 comment

एसएमटी। अलीगढ़। कोरोना काल के चलते इस बार गणेश चतुर्थी पर भी सामूहिक कार्यक्रम नहीं हो सकेंगे। गणपति बप्पा घर-घर जरूर विराजेंगे, लेकिन पंडाल नहीं सजेंगे। ऐसे में गणेश विर्सजन शोभायात्रा पर भी रोक रहेगी। इस वजह से घर में ही विसर्जन की परंपरा को कायम रखने के लिए अलीगढ़ के धनियाबाड़ा निवासी गौ सेविका कृष्णा गुप्ता ने लोगों से आव्हान किया है कि वह गणेश चतुर्थी वाले दिन घर पर देसी गाय के गोबर से निर्मित गणेश जी की मूर्ति स्थापित करें। जिससे घर में लक्ष्मी का वास एवं सुख समृद्धि का वातावरण बने। जिस गाय के गोबर से गणेश जी की स्थापना हुई है। उन्हीं को हम लोग अपने मंदिर में स्थापित करें और उनकी श्रद्धा भाव से पूजा करें। एक साल रहने दें यदि आप अपने घर के गमलों में क्यारियों में उनको रखें और उनको विसर्जित करें क्योंकि इसमें कोई केमिकल नहीं है और न ही कोई ऐसी वस्तु जिससे प्रदूषण फैले। हमारी संस्कृति में भी गौ गणेश को प्रथम पूज्य माना है।

You may also like

कार्यालय

H-49, Sanyukt Morcha Bhawan,
Hardware Market, Aligarh,
U.P.-202001, INDIA

 

ई-मेल:

ed****@sa***********.com

 

वेब-पोर्टल

sanyuktmorcha.com