Home उत्तर प्रदेश जानिए, इस महिला अफसर ने 31 साल बाद हासिल की पीएचडी की उपाधि

जानिए, इस महिला अफसर ने 31 साल बाद हासिल की पीएचडी की उपाधि

by vdarpan
0 comment

एसएमटी। गाजियाबाद। उप्र राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा) की क्षेत्रीय प्रबंधक डा. स्मिता सिंह ने 31 साल के लंबे अंतराल के बाद पीएचडी की उपाधि हासिल की है। इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से मैनेजमेंट में गोल्ड मेडलिस्ट डा. स्मिता सिंह ने पीएचडी के लिए वर्ष 1990 में यूजीसी नेट क्वालीफाई किया था। इसके बाद बाद वह पब्लिक सर्विस में आ गई लेकिन उन्होंने पीएचडी करने का अपना सपना अधूरा नहीं छोड़ा। इस्पात उद्योग में उन्होंने सेल व टाटा स्टील को रिसर्च में रखते हुए तैयारी की। इस बीच काम के दौरान जब भी वक्त मिला वह तैयारी में लगी रहीं। उन्होंने पीएचडी की उपाधि 31 साल बाद हासिल की। भले ही पीएचडी उपाधि को पाने में इतना वक्त लगा हो, लेकिन इसके मिलने की खुशी एक रिजल्ट आने पर जो किसी भी प्ररीक्षार्थी की होती है। ठीक वैसी ही है। डा. स्मिता सिंह ने बताया कि नाम के आगे डाक्टर का लिखा जाना अपने आप में गर्व की बात है। आज बहुत खुशी हुई है। बता दें कि वह अलीगढ़ सहित कई जिलों में तैनात रह चुकी हैं।

You may also like

कार्यालय

H-49, Sanyukt Morcha Bhawan,
Hardware Market, Aligarh,
U.P.-202001, INDIA

 

ई-मेल:

ed****@***********ha.com

 

वेब-पोर्टल

sanyuktmorcha.com