Home अलीगढ़ ये क्या कर रही है यूपी पुलिस: अब टीएमसी सांसद ने लगाया ब्लाऊज फाड़ने का आरोप

ये क्या कर रही है यूपी पुलिस: अब टीएमसी सांसद ने लगाया ब्लाऊज फाड़ने का आरोप

by vdarpan
0 comment

एसएमटी। हाथरस। हाथरस कांड के बाद यूपी पुलिस लगातार आरोपों से घिरती जा रही है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के हाथरस जाने की कोशिश को लेकर हुए शोर-शराबे और राजनीतिक घमासान के बाद शुक्रवार को तृणमूल कांग्रेस के सांसदों को पीड़िता के गांव में नहीं घुसने दिया गया। टीएमसी सांसदों ने पुलिस से नोंकझोंक करते हुए आगे बढ़ने की कोशिश की तो हंगामा और बढ़ गया। इस बीच सांसद डेरेक-ओ-ब्रायन जमीन पर गिर पड़े। वहीं महिला सांसद प्रतिमा मंडल और ममता ठाकुर ने पुलिस पर ब्लाउज फाड़ने का आरोप लगाया है। टीएमसी सांसदों ने कहा कि हम पीड़िता के परिवार से मिलने जा रहे थे, लेकिन पुलिस हमें नहीं जाने दे रही थी। हमने जाने की कोशिश की, महिला पुलिसकर्मियों ने हमारे ब्लाउज को खींचा और लाठी भी चलाई। यह शर्मनाक है। पुलिस के इस बर्ताब की राजनीतिक खेमे में जबर्दस्त निंदा हो रही है। बता दें कि गुरूवार को यूपी पुलिस पर दिल्ली महिला कांग्रेस अध्यक्ष के कपड़े फाड़े जाने का भी आरोप लग चुका है।

You may also like

कार्यालय

H-49, Sanyukt Morcha Bhawan,
Hardware Market, Aligarh,
U.P.-202001, INDIA

 

ई-मेल:

ed****@***********ha.com

 

वेब-पोर्टल

sanyuktmorcha.com