Home अलीगढ़ यूपी में जंगलराज, जनता को चाहिए जवाब

यूपी में जंगलराज, जनता को चाहिए जवाब

by vdarpan
0 comment

एसएमटी। अलीगढ़। हाथरस के बाद बलरामपुर, आजमगढ, बुलंदशहर और बागपत में बेटियों से दरिंदगी के मामले सामने आने के बाद योगी सरकार पर समाजवादी पार्टी ने हमला तेज कर दिया है। सपा के वरिष्ठ नेता मनोज यादव ने कहा कि यूपी में जंगलराज की हद नहीं है। मुख्‍यमंत्री की जवाबदेही का वक्‍त है। जनता को जवाब चाहिए।

हाथरस गैंगरेप पीडिता के मामले में जब पूरा देश उबल रहा था तो भी उत्‍तर प्रदेश में बलात्‍कारी खामोश नहीं बैठे। बीते दिनों में प्रदेश में कई जगह बेटियों के साथ जघन्‍य वारदात को अंजाम दिया और पुलिस केवल इतना कर सकी कि बलरामपुर में सामूहिक बलात्‍कार और हत्‍या की शिकार युवती की लाश का अंतिम संस्‍कार सुबह का सूरज निकलने से पहले करा दिया। प्रदेश सरकार के खिलाफ सपाइयों ने अलीगढ़-हाथरस बॉर्डर पर प्रदर्शन किया। सपाई हाथरस में पीड़िता के घर जाना चाहते थे लेकिन पुलिस ने नहीं जाने दिया। पुलिस ने सपाइयों पर लाठीचार्ज किया। जिसमें अलीगढ़ जिलाध्यक्ष गिरीश यादव, मनोज यादव, पूर्व विधायक राकेश सिंह, अज्जू इश्हाक सहित एक दर्जन से ज्यादा सपाई घायल हुए। 

सपा के वरिष्ठ नेता मनोज यादव ने इस घटना पर कहा कि अगर ईमानदार होंगे तो कानून व्‍यवस्‍था के लिए जिम्मेदार लोग इसतीफा दे देंगे। क्‍या सीएम नैतिक जिम्‍मेदारी लेंगे। यह जंगलराज भयावह है। यूपी में जंगलराज की हद हो चुकी है।

You may also like

कार्यालय

H-49, Sanyukt Morcha Bhawan,
Hardware Market, Aligarh,
U.P.-202001, INDIA

 

ई-मेल:

ed****@***********ha.com

 

वेब-पोर्टल

sanyuktmorcha.com