Home अलीगढ़ 15 अगस्त पर अलीगढ़ में हाईअलर्ट, जिलेभर में सघन चैकिंग

15 अगस्त पर अलीगढ़ में हाईअलर्ट, जिलेभर में सघन चैकिंग

by vdarpan
0 comment

एसएमटी। अलीगढ़। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आतंकी संगठनों द्वारा दी गई धमकियों के मद्देनजर अलीगढ़ में भी हाई अलर्ट जारी किया गया है। 15 अगस्त की पूर्व संध्या पर पुलिस प्रशासन ने रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड सहित जिलेभर में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इसके साथ ही होटलों में भी रुकने वालों की चेकिंग की गई।

डीएम अलीगढ़ चंद्रभूषण सिंह के निर्देश पर एसीएम  रंजीत सिंह, सीओ तृतीय अनिल समानिया ने 15 अगस्त से पूर्व सुरक्षा व्यवस्था व संदिग्धों की जांच हेतु रेलवे स्टेशन तथा आसपास के होटलों में सघन जांच की गई। प्रथम दृष्टया कोई संदिग्ध व्यक्ति नहीं पाया गया। रेलवे स्टेशन परिसर में डॉग स्क्वायड के साथ चैकिंग की गई।

You may also like

कार्यालय

H-49, Sanyukt Morcha Bhawan,
Hardware Market, Aligarh,
U.P.-202001, INDIA

 

ई-मेल:

ed****@***********ha.com

 

वेब-पोर्टल

sanyuktmorcha.com