Home व्यापार दिसंबर में हवाई यात्रियों की संख्या एक करोड़ 10 लाख के पार

दिसंबर में हवाई यात्रियों की संख्या एक करोड़ 10 लाख के पार

by vdarpan
0 comment

नयी दिल्ली , देश में हवाई यात्रियों की संख्या दिसंबर 2017 में एक बार फिर नये रिकॉर्ड स्तर पर पहुँच गयी।
नागर विमानन महानिदेशालय द्वारा आज यहाँ जारी आँकड़ों के अनुसार, पिछले साल दिसंबर में देश में हवाई यात्रियों की संख्या एक साल पहले की तुलना में 17.69 फीसदी बढ़कर एक करोड़ 12 लाख 42 पर पहुँच गयी जो अपने-आप में एक रिकॉर्ड है।

पिछले साल दिसंबर में उनकी संख्या 95 लाख 52 हजार रही थी। यह लगातार तीसरा और अब तक के इतिहास में चौथा मौका है जब एक महीने में घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या एक करोड़ के पार रही है। पिछले साल नवंबर में यह 16.99 प्रतिशत बढ़कर एक करोड़ चार लाख 89 हजार पर रही थी। गत अक्टूबर में एक करोड़ चार लाख 51 हजार लोगों ने विमान सफर किया था।

गत दिसंबर में भी इंडिगो सबसे ज्यादा बाजार हिस्सेदारी वाली एयरलाइन बनी रही। कुल 44 लाख 30 हजार यात्रियों ने उसके विमानों में यात्रा की उसकी बाजार हिस्सेदारी 39.4 प्रतिशत रही। जेट एयरवेज 14.6 प्रतिशत के साथ दूसरे और सरकारी विमान सेवा कंपनी एयर इंडिया 13.1 प्रतिशत के साथ तीसरे स्थान पर रही। किफायती विमान सेवा कंपनी स्पाइसजेट 12.7 प्रतिशत के साथ चौथे स्थान पर रही।

You may also like

कार्यालय

H-49, Sanyukt Morcha Bhawan,
Hardware Market, Aligarh,
U.P.-202001, INDIA

 

ई-मेल:

ed****@sa***********.com

 

वेब-पोर्टल

sanyuktmorcha.com