103
एसएमटी। अलीगढ़ (19 मई 2019)
खुशियां संस्था की ओर से रविवार को समद रोड स्थित एक फास्ट फूड प्लाजा पर एक दिवसीय रेकी वर्कशॉप का आयोजन किया गया। वर्कशॉप में रेकी ग्रैंडमास्टर हनिका अरोरा ने बच्चों को रेकी प्रथम की दीक्षा दी। इस दौरान ज्योति मित्तल ने प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। वर्कशॉप में पांच वर्ष से 16 वर्ष तक के 30 बच्चों ने भाग लिया। इस मौके पर हनिका अरोरा ने बताया कि इससे बच्चों की एकाग्रता में बृद्धि होती है और बच्चों की स्मरण शक्ति बढ़ती है। इस मौके पर सांची, कर्नब, आनवी, परीधि, शोर्य आदि मौजूद रहे।